पश्चिम बंगाल : बच्चों की तस्करी मामले में दो और गिरफ्तार
कोलकाता ! बच्चों की तस्करी मामले में एक पिता-पुत्र को अपने नर्सिग होम का 'सुरक्षित ठिकाने' के रूप में इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार;
कोलकाता ! बच्चों की तस्करी मामले में एक पिता-पुत्र को अपने नर्सिग होम का 'सुरक्षित ठिकाने' के रूप में इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद, एक दंपति को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से तस्करी में सहयोग करने के लिए रविवार को गिरफ्तार किया गया। फालता पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "श्यामल बैद्य और उसकी पत्नी साबित्री को दक्षिण 24-परगना के शिबानीपुर से रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। इन पर कई नवजात बच्चों की तस्करी में बिचौलिये की भूमिका निभाने का आरोप है।"
पुलिस के अनुसार, यह दंपति शहर के कई नर्सिग होम से जुड़े थे, जहां यह अवैध काम हो रहा था।
आरोपी दंपति ने कहा कि वह सीधे तौर पर इससे नहीं जुड़े थे। उन्होंने दावा किया कि बच्चों की तस्करी शहर के कई चिकित्सकों के जरिए होती थी।
बैद्य ने कहा कि उसने पुलिस को इसमें शामिल लोगों के नाम दिए हैं।
बैद्य ने कहा, "मुझे हर चीज की जानकारी नहीं है लेकिन मैंने पुलिस से कहा कि लोग चिकित्सकों के जरिए अस्पताल आते थे। चिकित्सक अविवाहित जोड़ों के नाजायज बच्चों को अस्पताल में लाते थे।"
बैद्य ने कहा, "मैंने मामले में शामिल चिकित्सकों के नाम दिए हैं। इनमें सियालदह इलाके में कार्यरत एक चिकित्सक भी शामिल है।"
इस बीच, अपने नर्सिग होम 'जीबन दीप' को बच्चों की तस्करी के 'सुरक्षित ठिकाने' के तौर पर इस्तेमाल करने पर गिरफ्तार किए गए हरिसाधन खान और प्रबीर खान को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।