कोलकाता प्रेस क्लब ने की फोटो पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या की निंदा
कोलकाता प्रेस क्लब ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में फोटो पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या की कड़ी निंदा की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-21 14:18 GMT
कोलकाता। कोलकाता प्रेस क्लब ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में फोटो पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या की कड़ी निंदा की है। कोलकाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर ने एक बयान जारी कर शांतनु भौमिक की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस दुख घड़ी में पूरा पत्रकार समूह उनके परिजनों के साथ है। श्री सूर ने देश में पत्रकारों की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सरकारों को कदम उठाने चाहिए।
गौरतलब है कि त्रिपुरा में एक लोकल टीवी चैनल 'दिनरात' में काम करने वाले पत्रकार की कल हत्या कर दी थी।