मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खत्म किया धरना
चंद्रबाबू नायडू की अपील पर मानीं ममता बनर्जी, 46 घंटे बाद खत्म किया धरना
By : एजेंसी
Update: 2019-02-05 18:54 GMT
नई दिल्ली । सीबीआई बनाम ममता बनर्जी सरकार मामले में सीबीआई की दो अर्जियों पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की, और चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं, ने सारदा चिटफंड मामले में कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया
चंद्रबाबू नायडू की अपील पर ममता बनर्जी ने धरना खत्म किया,46 घंटे बाद खत्म किया धरना
ममता ने कहा कि ये धरना भारत और लोकतंत्र को बचाने के लिए था। हमारे आईएएस और आईपीएस के लिए था। इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबूनायडू ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे। ममता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सकारात्मक था। ममता ने कहा कि ये लड़ाई अब अगले सप्ताह दिल्ली ले जाई जाएगी।