कोलकाता: वोट डालने जा रहे भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर हमला
चुनाव आयोग ने बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहनपुर बूथ पर आज कथित हिंसा की रिपोर्ट मांगी है जिसमें भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन सिंह को चोटें आयी हैं;
कोलकाता। चुनाव आयोग ने बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहनपुर बूथ पर सोमवार को कथित हिंसा की रिपोर्ट मांगी है जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन सिंह को चोटें आयी हैं।
बताया जा रहा है कि श्री सिंह अपने मतदान एजेंट के साथ मतदान केंद्र पर जा रहे थे तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें चुनौती दी जिसके बाद दोनाें पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये। तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में श्री सिंह को चोटें आयीं। बाद में केंद्रीय बलों ने स्थिति पर नियंत्रण किया।
बैरकपुर और काकानारा में अज्ञात बदमाशों ने बम फेंके जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी।
बोनगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत गायघाट में भाजपा समर्थकों ने कथित तौर पर एक तृणमूल कार्यकर्ता के मकान पर हमला कर दिया और एक बाइक को आग लगा दी। भाजपा ने हालांकि इस घटना से इंकार किया। श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायत भी आयी है।
चुनाव आयोग बोनगांव और बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र समेत सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी नजर रखे हुए है।