कोलकाता : कश्मीरी व्यापारी पर हमले को लेकर 5 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कश्मीरी शॉल व्यापारी पर हमला करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 14:36 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक कश्मीरी शॉल व्यापारी पर हमला करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तहेरपुर इलाके में 18 फरवरी को कुछ लोगों ने जावेद अहमद खान (27) पर हमला कर दिया, लेकिन उन्हें बचा लिया गया।
उन्होंने कहा कि खान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
यह घटना कश्मीर में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ जवानों पर हमले के चार दिनों बाद सामने आई है।