कोडेला की राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि

आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा;

Update: 2019-09-17 16:07 GMT

अमरावती। आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।  कोडेला प्रसाद ने सोमवार को हैदराबाद में आत्महत्या कर ली थी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने मुख्य सचिव एल वी सुब्रमण्यम से इस बारे में आदेश जारी करने को कहा है।

तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता कोडेला शिव प्रसाद राव छह बार विधायक रहे और वह गृह मंत्रालय और पंचायत राज सहित कई प्रमुख विभागों में रहे। उन्होंने सोमवार को हैदराबाद में अपने आवास पर छत के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

उनके शव को राज्य के गुंटूर जिले में उनके पैतृक शहर नरसारावपेट में भेजा गया है। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Full View

Full View

Tags:    

Similar News