कोच्चि:  सेना के इंजीनियर और पांच लोगों को रिश्वत के मामले में सीबीआई ने किया गिरफ्तार

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के एक इंजीनियर और पांच अन्य लोगों को 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-07-02 18:01 GMT

कोच्चि।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सेना के एक इंजीनियर और पांच अन्य लोगों को 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

एजेंसी ने सोमवार को कहा कि सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को दिल्ली, कोच्चि, अजमेर, कोलकाता, हिसार व रोहतक सहित अन्य स्थानों पर स्थित आरोपियों से जुड़े 20 परिसरों की तलाशी ली। 

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मिलिट्री इंजीनियर सर्विसिस, नौसेना बेस के मुख्य इंजीनियर (नौसेना कार्य) राकेश कुमार गर्ग व अन्य पांच को रविवार को एक गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, "गर्ग की गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम ने 1.21 करोड़ रुपये रिश्वत की राशि जब्त की। आगे की गई छापेमारी में सीबीआई टीम ने आरोपियों के कब्जे से 3.97 करोड़ रुपये व छह किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए।" 

Full View

Tags:    

Similar News