रोमांचक मुकाबले में केकेआर 31 रन से जीता

बड़े स्कोर वाले रोमांचक आईपीएल मुकाबले में यहां होल्कर स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 31 रन से महत्वपूर्ण जीत अपने नाम करते हुये प्लेऑफ की होड़ को रोमांचक बना दिया;

Update: 2018-05-12 22:56 GMT

इंदौर। बड़े स्कोर वाले रोमांचक आईपीएल मुकाबले में शनिवार को यहां होल्कर स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 31 रन से महत्वपूर्ण जीत अपने नाम करते हुये प्लेऑफ की होड़ को रोमांचक बना दिया। 

केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये आईपीएल-11 का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन बनाये। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने भी काफी संघर्ष किया लेकिन 20 ओवर में आठ विकेट पर 214 रन ही बना सकी। 

पंजाब की टीम तालिका में फिलहाल 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बनी हुई है जबकि इस जीत से केकेआर की टीम तालिका में मुंबई इंडियन्स को पीछे छोड़ 12 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे पायदान पर आ गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News