पटना में किशोर का शव बरामद

 बिहार में पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक किशोर का शव बरामद किया।;

Update: 2020-05-21 12:19 GMT

बाढ़ ।  बिहार में पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक किशोर का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर लेमुआबाद गांव में पानी से भरे खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान लेमुआबाद गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार (12) के रूप में की गयी है जो बुधवार की शाम से लापता था।

सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि किशोर की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को पानी से भरे खड्ड में फेंक दिया गया है। बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News