छत्तीसगढ़ के किशोर कुमार हबीब उमरानी साहब नहीं रहे
एक जमाने में रायपुर संगीत समिति के डायरेक्टर व किशोर कुमार की आवाज से लोगों की दिलों पर राज करने वाले हाजी हबीब उमरानी साहब का दुखद निधन हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-04-16 01:50 GMT
रायपुर। एक जमाने में रायपुर संगीत समिति के डायरेक्टर व किशोर कुमार की आवाज से लोगों की दिलों पर राज करने वाले हाजी हबीब उमरानी साहब का दुखद निधन हो गया। स्टेज पर उनकी आवाज सुनने के लिए लोगों के बीच बेताबी रहती थी आखिरी समय तक उन्होने अपने को गीत संगीत के लिए समर्पित करके रखा।
कई सारे लोगों को उन्होने प्रशिक्षित किया,लोग उन्हे काफी इज्जत देते थे। काफी सहयोगी व मिलनसार व्यक्ति उमरानी साहब के निधन पर बिरादरी के लोगों ने श्रद्धाजलि दी है।