किसान सभा ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का पुतला फूंका

अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने सोमवार को भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पुतला फूँका;

Update: 2025-04-21 19:02 GMT

हिसार। अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने सोमवार को भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पुतला फूँका।

किसान सभा सदस्यों ने लघु सचिवालय पर जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और अमेरिका के उप राष्ट्रपति का पुतला फूंका। नम्बरदार ने बताया कि अमेरिका के उप राष्ट्रपति कृषि सम्बंधी बिलों पर अमेरिका के हित में समझौता करने भारत आये हैं, इसके विरोध में किसान सभा ने आज प्रदर्शन किया तथा पुतला जलाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उप राष्ट्रपति देश में आयात-निर्यात करने की जो नीतियां लेकर आए हैं, उनसे ये कृषि प्रधान देश बर्बाद हो जाएगा, क्योंकि अमेरिका जो कृषि उत्पाद देश को देगा, उन पर शून्य प्रतिशत या नाम मात्र आयात शुल्क लगेगा और हमारे उत्पादों पर 150 से 200 प्रतिशत भारी भरकम निर्यात शुल्क लगेगा।

उन्होंने कहा कि इस कारण देश का उत्पाद निर्यात नहीं होगा तो देश बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा। नंबरदार ने कहा कि किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा अमेरिकी दबाव में कृषि नीति लागू करने की कोशिशों का विरोध करेंगे।

फतेहाबाद में भी किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। यहाँ भी किसानों ने जेडी वेंस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका।

 

Full View

Tags:    

Similar News