'किसान न्याय ललकार सम्मेलन' 30 जुलाई को आयोजित करेगा आप

किसानों के कर्ज माफ़ी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराने तथा किसानों की अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा के कार्यकर्ता 30 जुलाई को जींद में किसान न्याय ललकार सम्मेलन करेंगे;

Update: 2017-07-23 16:17 GMT

हिसार। किसानों के कर्ज माफ़ी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराने तथा किसानों की अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा के कार्यकर्ता 30 जुलाई को जींद में किसान न्याय ललकार सम्मेलन करेंगे।

जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह समौता ने अाज यहां आप के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

किसानों की स्थिति आज यह हो गई है कि हर 40 मिनट में एक किसान आत्महत्या करता है।

श्री समौता ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने कहा था कि किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा दिया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुनाफे की जगह किसानों पर बीमा पालिसी का बोझ ही डाल दिया गया जिसकी वजह से सिर्फ कर्ज ही बढ़ा है।

Tags:    

Similar News