किसान मजदूर व युवाओं के अधिकार का नहीं होने दिया जाएगा हनन : डाढ़ा

किसान कामगार मोर्चा ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर जेवर तहसील में पंचायत किया, जिसकी अध्यक्षता महरचन्द नागर ने और संचालन जिला अध्यक्ष मास्टर अमरपाल सिंह ने किया;

Update: 2017-06-24 16:13 GMT

ग्रेटर नोएडा। किसान कामगार मोर्चा ग्यारह सूत्रीय मांगो को लेकर जेवर तहसील में पंचायत किया, जिसकी अध्यक्षता महरचन्द नागर ने और संचालन जिला अध्यक्ष मास्टर अमरपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जेवर को ज्ञापन दिया। 

पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक वीरेन्द्र डाढा ने कहा कि संगठन जिले के किसानों, मजदूरों, युवाओं को उनके हक के प्रति जागरूक किया जा रहा है। किसानों, मजदूरों, युवाओं के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। संगठन किसानों, मजदूरों, युवाओं का हक दिला कर रहेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिव हरकेश चौहान ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगो में किसानों की कर्ज माफी, किसानों की पुरानी आबादियों को छोड़ा जाए,जेवर में लगने वाले जाम के निस्तारण, किसानों के दाखिल खारिज समय पर किया जाना चाहिए, किसानों के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल फ्री किया जाना चाहिए, रजवाहों की सफाई की जानी चाहिए और उनमें समय से पानी आना चाहिए, जिन गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव खत्म कर दिए है प्राधिकरण द्वारा  उनका विकास कराया जाए या चुनाव बहाल किया जाए। सर्विस रोड का निर्माण तुरन्त किया जाए, अपराधियों पर लगाम लगाई जाय तथा उनका खुलासा किया जाए।

इस मौके पर ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सतीश कनारसी ओमपाल तालान, जगतराम, रमेश, पवन अ बावता, महेंद्र सिंह, राजसिंह, देवीराम, गिरिराज, निर्भय गुर्जर, मनोज मास्टर, मनीष नागर आदि लोग मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News