पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती सप्ताह में किसान गोष्ठी आयोजित
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान मजदूर जागरण सप्ताह का आयोजन राष्ट्रीय लोकदल ने जिला कार्यालय पी-थ्री पर किया
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-29 04:39 GMT
ग्रेटर नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान मजदूर जागरण सप्ताह का आयोजन राष्ट्रीय लोकदल ने जिला कार्यालय पी-थ्री पर किया, जिसकी अध्यक्षता चौ. धर्मपाल सिंह तालान व संचालन जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने किया।
किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि मो. दिल नवाज खान पूर्व विधायक, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि चौधरी साहब एक व्यक्ति नहीं एक विचार धारा थे, वे गरीब किसान मजदूरों के सदैव सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी, वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें किसानों का मसीहा कहकर पुकारा जाता था।
इस मौके पर अजीत दौला, शौकत अली चेची, दानवीर सिंह, कुलदीप मलिक, मनोज चौधरी, बिजेन्द्र यादव, विनोद राठी, मनवीर भाटी आदि लोग मौजूद रहे।