किसान कांग्रेस ने किया सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र का घेराव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल व किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के आदेशानुसार तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया;
पिथौरा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुपेश बघेल व किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला के आदेशानुसार तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया ।
जिसमे तुमगांव में कोई सुविधा उपलब्ध नही है,व नवजात शिशुु की मौत का मामला मिला। डॉक्टरों का बर्ताव समझ से परे है किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय सिन्हा के नेतृत्व में तुमगांव सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र का घेराव किया गया, डाक्टरों की घोर लापरवाही बताया गया व समय पे डॉक्टर उपलध नही है,औऱ साथ ही साथ सिन्हा ने चेतावनी दिया है कि अगर डाक्टर बर्ताव गरीब मरीजो से ठीक से बात नही करते तो आने वाले समय मे तुमगांव से ही बहुत बड़े आंदोलन की चेतावनी दिया है,जिस प्रकार 4 मासूम बच्चे की मौत आक्सीजन की कमी से हुई है इसके मौत की नैतिक जिमेदारी इस प्रदेश के मुख्यमंत्री ले और प्रदेश के स्वाथ्य विभाग के बड़े अधिकारियों जो इस आक्सीजन की कमी से 4 मासूमो की जान गई है कठोर से कठोर सजा दिलाइये!