किसान आंदोलन: SC की बनाई गई कमेटी की बैठक आज, टिकी हैं सबकी निगाहें

आज मंगलवार को किसानों का आंदोलन 55वें दिन भी जारी है

Update: 2021-01-19 11:34 GMT

नई दिल्ली। आज मंगलवार को किसानों का आंदोलन 55वें दिन भी जारी है। राजधानी दिल्ली की कड़ाके की ठंड में अब भी देश के अन्नदाता सीमाओं पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सरकार और किसानों के बीच में वार्ता होनी थी लेकिन अब यह वार्ता कल यानि की बुधवार को होगी। खैर जहां किसान और सरकार के बीच वार्ता कल होती तो वहीं आज मंगलवार को किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी की पहली बैठक होगी।

जी हां सुप्रीम कोर्ट ने इस आंदोलन को और सरकार और किसानों की हो रही बेनतीजा बातचीत को देखते हुए चार सदस्यीय कमेटी बनाई थी। हालांकि इस कमेटी के एक सदस्य और किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने इस कमेटी से खुद को अलग कर लिया था। अब आज इस कमेटी की पहली बैठक है। इस बैठक में किसान आंदोलन की मौजूदा स्थिति से लेकर किसानों के 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च पर भी चर्चा होगी।

खास बात ये है कि किसान संगठन इस कमेटी का विरोध करते आए हैं। किसानों ने साफ कहा था कि हमारी एक ही मांग है कि केंद्र सरकार इन तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले ले, हम अपनी मांग पर कायम हैं और हमें कुछ नहीं चाहिए न ही कमेटी और ही आश्वासन। अब ऐसे में अब कमेटी की पहली बैठक से क्या निकलता है इसपर हर किसी की निगाहें हैं।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा लाए तीनों नए कृषि कानूनों के लागू होने पर रोक लगा दी है।

Tags:    

Similar News