किन्नर अखाड़े ने दी पालघर के दिवंगत संत महात्माओं को श्रद्धांजलि
किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने पालघर में जूना अखाड़ा के दो संत और उनके ड्राइवर की पिटाई से हुई मौत पर अपने बैरहना स्थित आवास पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया;
प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि (टीना मां) ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़ा के दो संत और उनके ड्राइवर की पिटाई से हुई मौत पर रविवार को अपने बैरहना स्थित आवास पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण घोषित लाॅकडाउन के कारण किन्नर अखाड़ा के संत महात्मा और उनके शिष्य गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित नहीं कर सकते है।
महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि पालघर में जूना अखाड़ा के संतों और उनके ड्राइवर के साथ जो अमानवीय घटना हुई है। सभ्य समाज मे इस प्रकार के कुकृत्य कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कारवाई की मांग की है जिससे संत महात्माओ की आत्मा को शांति मिल सके। लाकडाउन समाप्त होने के बाद किन्नर आखाडे की आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज और उत्तर भारत की प्रभारी महामण्डलेश्वर भवानी मां समेत अखाड़ा के सभी पदाधिकारी जूना अखाड़ा के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि महराज से मुलाकात करेंगे।
इस अवसर पर अखाड़ा की शिष्य नैना, शोभा, मनीषा और परी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।