किम कार्दशियां ड्रेस फिट न होने को लेकर परेशान हुईं
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां इस बात को लेकर चिंतित थीं कि वह अपनी मेट गाला पोशाक में फिट नहीं हो सकेंगी
By : एजेंसी
Update: 2018-05-20 15:23 GMT
लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां इस बात को लेकर चिंतित थीं कि वह अपनी मेट गाला पोशाक में फिट नहीं हो सकेंगी। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हालांकि, जब उन्होंने यह ड्रेस पहनकर देखी तो यह उन्हें पूरी तरह फिट आ गई जिसके बाद उनकी चिंता दूर हो गई।
किम ने अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा, "मैं अपनी ड्रेस पहनने को लेकर परेशान थी। कुछ हफ्ते पहले मैंने छह या सात पाउंड वजन घटाया था, लेकिन मैं इस बात को लेकर चिंतित थी कि यह फिट नहीं होगी। जब मैंने इसे फिर पहनने की कोशिश की, तब यह पूरी तरह फिट हो गई।"
किम अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने घटते-बढ़ते वजन की जानकारी शेयर करती रही हैं।