किम जोंग उन ने की दक्षिण कोरिया से रिश्ते सुधारने की पहल
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के लिए दक्षिण कोरिया के तीन दिवसीय दौरे पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद दोनों देशों के बीच सुलह और वार्ता के लिए सौहार्दपूर्ण;
सोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के लिए दक्षिण कोरिया के तीन दिवसीय दौरे पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के लौटने के बाद दोनों देशों के बीच सुलह और वार्ता के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा मिला है।
दक्षिण कोरिया की सेंट्रल न्यूज एजेंसी की आज की रिपोर्ट के अनुसार उन ने मून जेई इन की यात्रा को लेकर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि दक्षिण कोरिया द्वारा उनकी यात्रा को प्राथमिकता देना बहुत ही प्रभावशाली तथा ईमानदार प्रयास था।
गौरतलब है कि उन की छोटी बहन किम यो जोंग उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के तौर पर दक्षिण कोरिया गई थी। उस दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति इन को अपने भाई ( उन) की एक चिट्ठी सौंपी थी जिसमें उनसे उनकी सुविधा के मुताबिक जल्द से जल्द उत्तर कोरिया आने का न्योता दिया गया था जिस पर इन ने कहा था कि दोनों देशों के लोगों को मिलकर ऐसी स्थिति बनानी चाहिए कि इस तरह के दौरे संभव हो सके।