भारत मछुआरे की हत्या के मुद्दे को श्रीलंका की सरकार के समक्ष उठायेगा : राधाकृष्णन
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने श्रीलंकाई नौसेना की ओर भारतीय मछुआरे की हत्या की कड़ी निंदा की;
कन्याकुमारी। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने श्रीलंकाई नौसेना की ओर भारतीय मछुआरे की हत्या की कड़ी निंदा करते हुये आज कहा कि यह एक काफी गंभीर मुद्दा है और भारत इस मुद्दे को श्रीलंका की सरकार के समक्ष उठायेगी।
राधाकृष्णन ने नगरकोइल में पत्रकारों से कहा कि मछुआरों की सुरक्षा सरकार का महत्वपूर्ण दायित्व है। भारतीय मछुआरे की हत्या ऐसे वक्त में होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है जब दोनों देशों के बीच इन मुद्दों के समाधान को लेकर सरकार स्तरीय वार्ता चल रही है।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका को निर्दोष मछुआरे की हत्या के लिये माफी मांगना चाहिये। उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने की समस्या दोनों देशों के तमिलों के बीच है इसलिये वे (श्रीलंका) इसपर कठोर कार्रवाई नहीं करता। भारत सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिये पूरे सहयोग के साथ करोड़ो रुपये खर्च करने को तैयार है।