खेत में सो रहे किसान की हत्या
राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हरियाणा सीमा से लगते मानका गांव में खेत में सो रहे एक किसान की हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 21:27 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हरियाणा सीमा से लगते मानका गांव में खेत में सो रहे एक किसान की हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं।
बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक परमाल गुर्जर ने आज बताया कि कल रात अज्ञात बदमाशों ने खेत में सो रहे किसान बनवारी चौधरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।