मध्यप्रदेश में हत्यारा प्रेमी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में डोरा नाला में विगत 23 अगस्त को मिली अज्ञात युवती की लाश की शिनाख्त कर पुलिस ने हत्यारे प्रेमी उपेन्द्र बैस को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-26 19:54 GMT

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में डोरा नाला में विगत 23 अगस्त को मिली अज्ञात युवती की लाश की शिनाख्त कर पुलिस ने हत्यारे प्रेमी उपेन्द्र बैस को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने पत्रकार वार्ता में आज कहा कि मृतका नीलू सिंह गोड़ का प्रेम सम्बन्ध उपेन्द्र से था ,किन्तु उसे शक था कि नीलू का और कोई भी प्रेमी है ,इसी शक पर 21 अगस्त की शाम घुमाने के बहाने डोरा नाला के पास लेजाकर उपेन्द्र ने नीलू की गला दबाकर हत्या कर दी। 
 

Full View

Tags:    

Similar News