मिस्र में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादियों की मौत, 74 गिरफ्तार
मिस्र में उत्तरी सिनाई प्रांत में आतंकवादी समूहों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये और 74 अन्य गिरफ्तार किये गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-16 17:59 GMT
काहिरा। मिस्र में उत्तरी सिनाई प्रांत में आतंकवादी समूहों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये और 74 अन्य गिरफ्तार किये गये हैं।
सेना के आज जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी। सेना ने हालांकि किसी विशेष आतंकवादी समूह अथवा मृत आतंकवादियों के नामों का खुलासा नहीं किया है लेकिन कहा कि यह आतंकवादी बहुत खतरनाक थे।
बयान में बताया गया कि सुरक्षा बलों ने कार्रवाई के दौरान पांच चार पहिया वाहन और चार ठिकानों को भी नष्ट किया जहां विस्फोटक बनाये जाते थे।