रायबरेली में प्रधान के भाई की लाठी से प्रहार कर हत्या

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन क्षेत्र में एक युवक ने रविवार मध्यरात्रि के बाद ग्राम प्रधान के भाई की लाठी से प्रहार करके हत्या कर दी जबकि प्रधान को घायल कर दिया;

Update: 2018-07-16 11:44 GMT

रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन क्षेत्र में एक युवक ने रविवार मध्यरात्रि के बाद ग्राम प्रधान के भाई की लाठी से प्रहार करके हत्या कर दी जबकि प्रधान को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सलवन इलाके के बेउली गांव के प्रधान रामभवन मौर्य के यहां पड़ोसी कमलेश कुमार साहू देर रात टीवी देख रहा था। रामभवन टीवी बंद कर दिया । इस पर कमलेश गाली देने लगा। श्री मौर्य ने इसकी शिकायत कमलेश साहू के पिता रामसजीवन से की तो उसने बेटे को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारे से नाराज कमलेश ने रात करीब साढ़े 12 बजे रामभवन और उसके भाई शिवभवन मौर्य पर सोते समय लाठी से प्रहार कर दोनों को गंभीर रुप से घायल कर दिया।

गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां 42 वर्षीय शिवभवन मौर्य की मृत्यु हो गई जबकि उसके भाई को गंभीर हालत में लखनऊ भेजा गया ,ग्राम प्रधान की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News