देश में अपहरण बढ़े, हत्या के मामलों में कमी
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने 'क्राइम इन इंडिया-2017' को सोमवार को जारी किया जिसके मुताबिक देशभर में वर्ष 2017 में अपराध के मामलों में 3 फीसदी इजाफा हुआ है;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने 'क्राइम इन इंडिया-2017' को सोमवार को जारी किया जिसके मुताबिक देशभर में वर्ष 2017 में अपराध के मामलों में 3 फीसदी इजाफा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा अपहरण के मामले रिकार्ड किए गए जो कि 9 फीसदी रहे। हत्या के मामलों में 5.9 फीसदी की कमी आई है।
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने 'क्राइम इन इंडिया-2017' सोमवार को जारी किया। करीब एक हजार चार सौ पेज में समाहित इन आंकड़ों में राज्यवार आपराधिक घटनाओं का लेखा-जोखा दर्ज है। ब्यूरो निदेशक ने इस पत्र के जरिये सभी राज्य पुलिस प्रमुखों से जारी आंकड़ों के बारे में उनके सुझाव भी मांगे हैं।
पत्र की एक प्रतिलिपि संयुक्त आयुक्त (महिला सुरक्षा), और निदेशक (महिला सुरक्षा) केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भी प्रेषित की गई है। इस विशेष पत्र की प्रतिलिपि निदेशक सीएसआरबी और सभी राज्यों के सीआईडी प्रमुखों को भी भेजी गई है।