जेवर एयरपोर्ट साइट पर चले लात घुसे, सिग्नल ऑपरेटर घायल

निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर रविवार को दो ठेकेदारों के बीच चल रही गाली गलौज व मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सिग्नल ऑपरेटर घायल हो गए;

Update: 2023-02-20 05:30 GMT

जेवर। निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर रविवार को दो ठेकेदारों के बीच चल रही गाली गलौज व मारपीट में बीच बचाव करने पहुंचे टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सिग्नल ऑपरेटर घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सिग्नल ऑपरेटर चंद्रकिशोर तिवारी ने बताया कि रविवार को वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर काम कर रहे थे उसी दौरान दो ठेकेदारों में किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गई। चंद्रकिशोर तिवारी ने दोनो ठेकेदारों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच उनका सेफ्टी हेलमेट एक ठेकेदार को लग गया।

जिससे आक्रोशित ठेकेदार ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुची कैलाश अस्पताल की एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सको ने उनकी जांच कर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीडघ्ति की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है। शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News