सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर ख्वाजा की बारागाह में लगाई हाजरी

अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर आज अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में हाजरी लगाकर उनकी सेहतमंदी के लिए दुआ की गई

Update: 2023-09-08 10:55 GMT

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर आज अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में हाजरी लगाकर उनकी सेहतमंदी के लिए दुआ की गई ।

अजमेर कांग्रेस से जुड़े नेता कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी के. राजू के नेतृत्व में जियारत के लिए दरगाह पहुंचे। जहां सभी ने गरीबनवाज के आस्ताने पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली एवं कांग्रेस की चुनावी सफलता की कामना के साथ राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की ।

के. राजू के साथ पूर्व विधायक कय्यूम खां, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महमूद खां, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़ सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Full View

Tags:    

Similar News