खुराना ने तन्मयता से कार्य किया था : राम नाईक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के निधन पर दुख व्यक्त किया है;

Update: 2018-10-28 21:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के निधन पर दुख व्यक्त किया है। 

राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि "मदनलाल खुराना से उनकी पुरानी मित्रता रही है। 1969 से संगठन में उनका सक्रिय सहभाग रहा है।" 

राज्यपाल ने कहा, "खुराना ने कुशलता और तन्मयता से पार्टी, संगठन और मंत्रालय में कार्य किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मदनलाल खुराना संसदीय कार्य मंत्री थे और मैं उनका संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में काम कर चुका हूं।"

नाईक ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।

Full View

Tags:    

Similar News