ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी मनाई गयी
जायरीनों और अकीदतमंदों की गैर मौजूदगी के बीच कोरोना काल में आज एकबार फिर राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी रस्मी तौर पर मनाई गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-28 13:11 GMT
अजमेर। जायरीनों और अकीदतमंदों की गैर मौजूदगी के बीच कोरोना काल में आज एकबार फिर राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी रस्मी तौर पर मनाई गई।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित आहता-ए-नूर में खादिमों ने छठी की फातिहा का कार्यक्रम किया और कुरान शरीफ की तिलावत के बाद शिजराखवानी पढ़ा गया। ख्वाजा साहब की शान में नात एवं मनकबत पेश करने के बाद उनकी जीवनी एवं शिक्षाओं का बखान किया गया।
इस मौकै पर अंजुमन सैय्यद जादगान व अंजुमन शेखजादगान से जुड़े खादिमों ने मुल्क में भाईचारा, अमन चैन, खुशहाली के साथ साथ कोरोना महामारी की मुक्ति के लिए दुआ की। खादिमों ने दरगाह शरीफ के जल्दी ही खोले जाने की उम्मीद भी जताई।