हरियाणा में कल करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल महेंद्रगढ़ विधानसभा के दौरे पर जाएंगे;

Update: 2019-02-23 20:03 GMT

महेंद्रगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 24 फरवरी रविवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा के दाैरे पर जाएंगे तथा इस अवसर पर खुडाना गांव में एक रैली को सम्बोधित करते हुये वह इस हलके को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं की सौंगात देंगे। 

राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि इस रैली को मुख्यमंत्री के अलावा सरकार के विभिन्न मंत्री और सांसद भी सम्बोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खुडाना गांव में 960 एकड़ क्षेत्र के आईएमटी तथा नांगल चौधरी में लौजिस्टिक हब का शिलान्यास तो सुरेहती जांखल गांव में नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उदघाटन भी करेंगे।

वह रैली स्थल से ही महेंद्रगढ़, नारनौल और अटेली क्षेत्र के लिए लगभग एक दर्जन विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News