खट्टर की किसानों से अपील, फसलें नष्ट न करें
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के किसानों से किसी के बहकावे में आकर अपनी फसलें नष्ट न करने और दूध ऊंचे दामों पर न बेचने की अपील की है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-03 09:01 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के किसानों से किसी के बहकावे में आकर अपनी फसलें नष्ट न करने और दूध ऊंचे दामों पर न बेचने की अपील की है।
श्री खट्टर ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह अपील करने के साथ ही कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध करना हर किसी का अधिकार है। लेकिन अब कुछ लोगों द्वारा किसानों को गुमराह कर इस तरह के कठोर कदम उठाने के लिए बहकाया जा रहा है, जो सही नहीं है। “मैं अपने किसान भाइयों से अपील करता हूं कि वे ऐसे फैसले लेने से खुद को रोकें, जो न केवल आम आदमी को प्रभावित करेंगे, बल्कि इससे किसानों को भी नुकसान होगा “।