खड़गे आज फिर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मिलेंगे, बैठक के बाद होगा सीएम का ऐलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज किया जाएगा;

Update: 2023-05-17 09:03 GMT

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज किया जाएगा। बुधवार यानी आज बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे विधायक दल के नेता का ऐलान करेंगे। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके घर जाकर मिले।

दोनों नेता ढाई-ढाई साल के फॉमूले से सहमत नहीं है। राहुल-सोनिया से बात करने के बाद खड़गे कल बेंगलुरु जाएंगे। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में सिद्धारमैया सबसे आगे है। उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है। डीके शिवकुमार को लोकसभा चुनाव तक इंतजार करने को कहा है। दरअसल कांग्रेस ने कर्नाटक की 224 सीटों में से 135 पर जीत दर्ज की है लेकिन इसके बाद मुख्यमंत्री के पद के चुनाव को लेकर चर्चा जारी है। इसी को लेकर नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

परमेश्वर के समर्थक भी कर रहे मांग

कर्नाटक के तुमकुरु में कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के समर्थकों ने उनके लिए मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर धरना दिया। कर्नाटक के नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि प्रर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष फैसला लेंगे। इसमें कोई देरी नहीं होगी। हम प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News