खड़गे ने ED-CBI-IT को बताया BJP की सेना
मध्य प्रदेश के बालाघाट के कटंगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा में जमकर बीजेपी पर निशाना साधा;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-04 18:14 GMT
मध्य प्रदेश के बालाघाट के कटंगी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जनसभा में जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘मैं कल छत्तीसगढ़ में था. मोदी साहब, शाह साहब और उनकी सेना भी वहां थी. हमारे कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ईडी, सीबीआई और आईटी छापे के बारे में आपने देखा और पढ़ा होगा.’
मोदी सरकार का काम ED, CBI, IT का इस्तेमाल कर के चुनावों के बीच, कांग्रेस को धमकी देना है।
पर जिस कांग्रेस पार्टी ने लड़कर, अंग्रेजी हुकूमत को भारत से भगा दिया…तो मोदी-शाह क्या हैं ? pic.twitter.com/Muhlx9sqEN