कश्मीर में भरतपुर के खलासी की मौत

राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी जाहिद की आतंकवादियों ने हत्या कर दी इससे पूरा गांव शोक में डूब गया।;

Update: 2019-10-25 13:44 GMT

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के निवासी जाहिद की आतंकवादियों ने हत्या कर दी इससे पूरा गांव शोक में डूब गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि खलासी जाहिद और अलवर के पहाड़ा निवासी चालक इलियास खान जवानों को दूध सप्लाई करने के लिये ट्रक लेकर 18 अक्टूबर को अनंतनाग गये थे। वहां चित्रा गांव के पास आतंकवादियों ने दोनों की हत्या करके ट्रक भी जला दिए।

इसकी जानकारी सुबह पुलिस ने गांव में उनके परिजनों को दी तो उनके घरों में कोहराम मच गया। इस घटना से दोनों मृतकों के गांवों में शोक छा गया। उनके शव लाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News