खैरपुर मामले ने पकड़ा तूल,पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शहर से सटे ग्राम खैरपुर में 6 सितंबर की रात हनुमान मंदिर के पुजारी से  मारपीट के मामले नेत तुल पकड़ लिया है;

Update: 2017-09-09 12:41 GMT

रायगढ़।  शहर से सटे ग्राम खैरपुर में 6 सितंबर की रात हनुमान मंदिर के पुजारी से  मारपीट के मामले नेत तुल पकड़ लिया है। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आज जहां  जिंदल मार्ग पर बाईक रैली निकालकर अपना आक्रोश जताया वहीं पुलिस ने पुजारी से मारपीट के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद नगर वासियों से इस मामले में शांति बनाये रखने की अपील की है। पुलिस का दावा है कि नशे में गाली गुफ्तार तथा मना करने  पर झगड़ा फसाद और  मारपीट करने से संबंधित है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।  

विदित हो कि शहर में खैरपुर में बीती रात्रि करीब साढ़े 10  बजे थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत खैरपुर हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा मारपीट होने की सूचना थाने में दिया गया । सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी कोतरारोड़ अपने मातहत स्टाफ के साथ खैरपुर पहुंची, जहां मंदिर के पुजारी रघुवर दुबे द्वारा खैरपुर में रहने वाले बाबू खान, उसके बेटे और साथियों द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, मौके पर ही रिपोर्टकर्ता की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में लिया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार करीबन 2-3 वर्ष से ग्राम खैरपुर स्थित हनुमान मंदिर में रघुवर दुबे पिता हरिकृष्ण दुबे उम्र 50 वर्ष निवासी मेहदार जिला - रसूलापुर जिला - छपरा (बिहार) हाल मुकाम खैरपुर पुजारी का काम करता है तथा  मंदिर भवन के किनारे बने एक कमरा में निवास करता है ।

प्रतिदिन की भांति शाम करीब 07/30 बजे पूजन आरती का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात मंदिर में आये मोहल्ला के अमरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश सिंह, बबलू दुबे, प्रमोद सिंह, कमलेश पाण्डे, सोनू सिंह वगैरह 8-10 लोग मंदिर प्रागंण मे बैठकर आपस मे बातचीत कर रहे थे तभी मंदिर के सामने मुहल्ला के ही बाबू खान और उसके लडके रमजान खान उर्फ रवि एवं अब्दुल उर्फ सोनू आये और पुजारी रघुवर दुबे गालियां देने लगे , जिसे वहां उपस्थित धर्मेन्द्र शर्मा और कमलेश सिंह उन तीनो बाप बेटो को गाली गलौच करने से मनाकर समझा बुझाकर घर भेजे ।  करीब एक घंटा बाद बाद बाबू खान और उसके दोनो लडके रमजान, अब्दुल खान एवं वसीम खान,  रिकाशगन,  रामाशाह, आशीष, शंभू वगैरह लाठी डंडा से लैश होकर आये और रघुवर दुबे से मारपीट कर तोड़फोड़ किये  ।

मारपीट की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 173/17 धारा 147, 148, 149, 294,506(क्च),323,427,458 भादंवि के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरम्यान आरोपीगण  मोहम्मद बाबू खान पिता मो. रहमान उम्र 45 वर्ष ,मो. रमजान पिता मो. बाबू खान उम्र 21 वर्ष ,मो. अब्दुल पिता मो. बाबू खान उम्र 26 वर्ष सभी निवासी खैरपुर,  रिकाशगन पिता अरूण गण उम्र 22 साल निवासी रामभांठा दुर्गा मंदिर के पास बापूनगर रोड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, शेष आरोपीयान फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है ।  घटना विशुद्ध रूप से शराब के नशे में गाली गुप्तार दिए जाने तथा मना करने के फलस्वरूप लडाई, झगड़ा, विवाद, मारपीट करने के कारण हुई है ।

जिला पुलिस की समाज के सभी वर्गों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और भारतीय संस्कृति के मुताबिक सभी धर्मों और आस्थाओं के प्रति सम्मान दिखाएँ जिला एवं पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था और शांति बरकरार रखने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं । शरारती और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर विशेष नज़र रखी जा रही है शांति और सौहार्द बिगाड़ वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी, फिलहाल स्थिति सामान्य है । धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के निमित्त शब्द उच्चारित करना या अफवाह फैलाने के साथ साथ धर्म मूलवंश,जन्म स्थान, निवास, भाषा इत्यादि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का सम्प्रवर्तन और सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का विधि में प्रावधान है । 

Full View

Tags:    

Similar News