खगड़िया में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के खगड़िया जिले में नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी

Update: 2018-08-24 00:15 GMT

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आज अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान होरिल यादव (30) के रूप में की गई है। अपराधियों ने पांच वर्ष पूर्व होरिल के भाई भिरेल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी यह मामला खगड़िया व्यवहार न्यायालय में विचाराधीन है। मामले में गवाही नहीं देने और समझौता करने के लिए अपराधी होरिल पर दबाव बना रहे थे। ऐसा नहीं करने पर उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये खगड़िया सदर अस्पाल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News