लाटरी के जरिए आवंटियों को दी गई उनके फ्लैटों की चाबी
सेक्टर-117 व 112 में निर्मित समाजवादी आवास योजना के फ्लैटों का ड्रॉ एक बार पहले हो चुका है;
नोएडा। सेक्टर-117 व 112 में निर्मित समाजवादी आवास योजना के फ्लैटों का ड्रॉ एक बार पहले हो चुका है। इसमें उन लोगों की लिस्ट बन चुकी है जिनको फ्लैट मिलना था। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आवंटियों को उनके फ्लैटों की चाबी दी।
सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सुबह 11 बजे ड्रा आयोजित किया गया। इस दौरान पर्ची के जरिए ड्रॉ के माध्यम से ऐसे आवंटियों को फ्लैट नंबर, ब्लॉक व सेक्टर का पता चला। दरअसल, समाजवादी आवास योजना के फ्लैटों के निर्माण की रफ्तार धीमी होने की वजह से आवंटियों को देरी से आवंटन हो रहा है। इसमें विवादों का साया भी रहा। बावजूद इसके एक बार ड्रॉ के माध्यम से लोगों के मकान तो निकल गए।
उनसे पैसे ले लिए गए, लेकिन मकान दिए नहीं गए। आवंटियों को मकान दे दिए गए। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने योजना से अपना हाथ खींच लिया है। जानकारी के मुताबिक टाइप-1 के आरक्षित 1010 फ्लैटों में से 13 आवंटियों ने अपनी धनराशि वापस ले ली। लिहाजा ड्रॉ के माध्यम से 997 फ्लैटों के आवंटन के लिए फ्लैट नंबर, ब्लॉक व सेक्टर सुनिश्चित किया गया।
इसी तरह से टाइप-2 के 240 फ्लैटों के आवंटियों में से 15 ने अपनी धनराशि वापस ले ली है। लिहाजा 225 को उनका फ्लैट नंबर, ब्लॉक व सेक्टर लाटरी के माध्ययम से दिया गया। फिलहाल फ्लैट मिलने की खुशी आवंटियों के चेहरों पर साफ देखी गई।