डिनर के लिए पत्नी के साथ बाहर निकले केविन हार्ट
अभिनेता-कॉमेडियन केविन हार्ट को कार दुर्घटना के बाद पहली बार अपनी पत्नी इनिको पैरिस के साथ बाहर डिनर के लिए निकलते देखा गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-11 17:30 GMT
लॉस एंजेलिस । अभिनेता-कॉमेडियन केविन हार्ट को कार दुर्घटना के बाद पहली बार अपनी पत्नी इनिको पैरिस के साथ बाहर डिनर के लिए निकलते देखा गया।
कार दुर्घटना के दौरान हार्ट के रीढ़ की हड्डी में तीन फ्रैक्चर हुआ था। 1 सितंबर को दुर्घटना के वक्त उनका दोस्त कार चला रहा था। अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
अभिनेता (40) ने शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ सेलिब्रिटी हॉट्स्पॉट मि. चो में डिनर किया।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, बाहर निकलने के दौरान हार्ट काफी रिलैक्स नजर आ रहे थे, वहीं वह फोटोग्राफर्स को देख कर मुस्कुराए भी।