केशव मौर्य पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
केशव प्रसाद मौर्य चार अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेंगे। इलाहाबाद दौरे के दौरान मौर्य पार्टी पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चार अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेंगे। इलाहाबाद दौरे के दौरान मौर्य पार्टी पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया, "प्रदेश अध्यक्ष चार अगस्त की सुबह नौ बजे अमौसी हवाईअड्डा से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन इलाहाबाद पहुंचेंगे।
मौर्य दस बजे केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किसान एवं सहकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मौर्य 11:30 बजे सर्किट हाउस इलाहाबाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह दोपहर 12 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद प्रेसवार्ता करेंगे।"
श्रीवास्तव ने बताया, "प्रदेश अध्यक्ष 2:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन माती, कानपुर देहात पहुंचेंगे। वहां से दिवंगत विधायक मथुरा प्रसाद पाल के तेरहवीं संस्कार में भाग लेने अहिल्याबाई होल्कर इंटर कॉलेज अकबरपुर जाएंगे। इसके बाद मौर्य शाम चार बजे अमौसी हवाईअड्डा लखनऊ पहुंचेंगे।"