वाराणसी में केशव प्रसाद मौर्या और राजबब्बर कर रहे चुनावी ‘रोड शो’
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थानीय निकायों के चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आज भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ‘रोड शो’ कर;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थानीय निकायों के चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ‘रोड शो’ कर रहे हैं।
द्वितीय चरण के तहत आगामी 26 नवंबर को वाराणसी में मतदान है तथा कल शाम पांच बजे तक प्रचार की इजाजत है। इस वजह से तमाम उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
मौर्या ने पांडेयपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया तथा मैदागिन, छत्ताद्वार, नदेसर एवं चितरंजन पार्क इलाके में जगह-जगह “रोड शो” कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उनके साथ स्थानीय विधायक एवं उनके सहयोगी राज्य मंत्री डॉ़ नीलकंठ तिवारी एवं अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।
बब्बर ने गंगापुर और नदेसर में “रोड शो” कर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील की। बब्बर के साथ पूर्व सांसद राजेश मिश्र एवं पूर्व विधायक अजय राय, जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा सहित अनेक स्थानीय नेता मौजूद थे। मौर्या एवं बब्बर आज देर शाम तक यहां प्रचार-प्रसार करेंगे और अपनी-अपनी पार्टियों के स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें कर मतदान के लिए रणनीति तैयार करेंगे।