पीठ की समस्या और पालतू कुत्ते के बीच जूझ रहीं केरी केटोना

गायिका केरी केटोना ने खुलासा किया है कि वह अपनी पीठ की समस्या और अपने पालतू कुत्ते पैडी के बीच संघर्ष कर रही

Update: 2019-11-26 13:17 GMT

लॉस एंजेलिस । गायिका केरी केटोना ने खुलासा किया है कि वह अपनी पीठ की समस्या और अपने पालतू कुत्ते पैडी के बीच संघर्ष कर रही है। फिमेलफर्स्ट डॉट कॉम डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू मैगजीन के लिए लिखे अपने कॉलम में केरी ने स्वीकार किया है कि वह अपने पालतू पैडी के कारण घरेलू काम से जूझ रही हैं।

केरी ने लिखा, "जब मैंने पढ़ा कि जेमा कॉलिंस को घर के कामकाज में मदद करने के लिए कर्मचारियों की एक टीम मिल गई है, तो मैं लगभग उछल पड़ी। जेम कृपया उन्हें मेरे घर पर भेजें। मैं अपनी पीठ की समस्या के कारण सभी काम निपटाने को लेकर संघर्ष कर रही हूं, मुझे दो घंटे बाद ही बैठना पड़ जाता है, जिससे मुझे काफी चिड़चिड़ापन होता है। इसके साथ ही हालत तब खराब होती है, जब मेरा पालतू मुझसे संभाला नहीं जाता है। उसके मूत्र के धब्बे कालीन को पूरी तरह से बर्बाद कर देते हैं! लेकिन यही सच्ची जिंदगी है। जेमा मेरे साथ टीम की अदला-बदली कर लो।"

 

Full View

Tags:    

Similar News