29 और 30 अक्टूबर को वायनाड के दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी;

Update: 2025-10-28 09:37 GMT

प्रियंका गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह 29 और 30 अक्टूबर को वायनाड दौरे पर रहेंगी और इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने जाएंगी । वह वायनाड में राजीव गांधी मेमोरियल सरकारी आयुर्वेद औषधालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा मोबाइल डिस्पेंसरी के लिये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखायेंगी और कोडेनचेरी ग्राम पंचायत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लेंगी।

वह सुल्तान बाथरी में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News