केरल में लीक हुआ माकपा का पत्र, कांग्रेस ने की जांच की मांग

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक लीक हुए पत्र की जांच की मांग की है, जिसमें सरकारी योजना के धन के दुरुपयोग का खुलासा हुआ है;

Update: 2025-08-18 10:40 GMT

केपीसीसी ने माकपा के लीक पत्र की जांच की मांग की, जिसमें सरकारी योजना के धन के दुरुपयोग का खुलासा हुआ

तिरुवनंतपुरम। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक लीक हुए पत्र की जांच की मांग की है, जिसमें सरकारी योजना के धन के दुरुपयोग का खुलासा हुआ है।

केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने सोमवार को कहा कि माकपा पोलित ब्यूरो को दी गयी शिकायत का सार्वजनिक होना ही ‘पार्टी के खोखलेपन और पतन’ का सबूत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्र में माकपा नेताओं और एक मलयाली प्रवासी व्यवसायी के बीच वित्तीय लेन-देन का संकेत दिया गया है, साथ ही पार्टी के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन पर भी आरोप लगाए गये हैं।

जोसेफ ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि ये खुलासे पार्टी की आंतरिक मतभेद से कहीं आगे है। यह एक गंभीर आरोप है कि सरकारी योजनाओं से बड़ी मात्रा में धन माकपा नेताओं और उनके सहयोगियों के लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर मामला है। सरकार को इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार रहना चाहिए।" उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा नेता ‘संदेह के घेरे’ में हैं और सरकारी योजनाओं में दखलंदाजी और हेराफेरी करना उनके लिए कोई नयी बात नहीं है।जोसेफ ने कहा, "अब यह एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है।"

Full View

Tags:    

Similar News