केरल : उप पुलिस अधीक्षक हरीकुमार की मौत

हरीकुमार पर एक व्यक्ति को चलती कार के आगे धकेलकर उसकी हत्या करने का आरोप था;

Update: 2018-11-13 15:18 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल में तिरुवनंतपुरम जिले के उप पुलिस अधीक्षक हरीकुमार आज सुबह कल्लामबलम स्थित आवास पर मृत पाये गये। 
पुलिस ने बताया कि हरीकुमार ने अपने आवास पर फांसी लगा ली।

केरल पुलिस के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने घोषणा की थी कि पुलिस महानिरीक्षक श्रीजेश 32 वर्षीय सनल कुमार को गाड़ी के आगे धकेलकर उनकी हत्या करने के मामले की जांच करेंगे। 

पुलिस महानिदेशक के इस निर्णय के बाद सनल कुमार की पत्नी विजी ने केरल उच्च न्यायालय में लिखित शिकायत की थी कि अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक के. एम. एंटोनी के नेतृत्व में हो रही जांच सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही।

हरीकुमार की गिरफ्तारी में हो रही देरी का कारण पुलिस और स्थानीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेताओं के बीच सांठगांठ है। एक सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस आरोपी उप पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।

उप पुलिस अधीक्षक हरी कुमार पर पेशे से इलेक्ट्रीशियन सनल को वाहनों की पार्किंग को लेकर हुए झड़प के बाद चलती कार के आगे धकेलने का आरोप है। इस घटना के बाद उप पुलिस अधीक्षक को सेवा से निलंबित कर दिया गया था लेकिन भूमिगत होने के बाद से उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।

Full View

Tags:    

Similar News