केरल इकाई के अध्यक्ष ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
जनता दल (युनाइटेड) के केरल इकाई के अध्यक्ष एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
By : एजेंसी
Update: 2017-12-20 12:51 GMT
नई दिल्ली। जनता दल (युनाइटेड) के केरल इकाई के अध्यक्ष एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जदयू के बागी नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 80 वर्षीय नेता ने बुधवार सुबह राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के समर्थन से केरल से राज्यसभा पहुंचे वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया ताकि कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल न करे कि वह बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के गुट में शामिल हो रहे हैं।