सबरीमाला मंदिर में आज पहली बार महिलाएं करेंगी प्रवेश, विरोध-प्रदर्शन जारी 

 सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैलसे के बाद भी केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर खींचतान जारी है;

Update: 2018-10-17 13:46 GMT

नई दिल्ली।   सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैलसे के बाद भी केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर खींचतान जारी है।

सबरीमाला मंदिर में आज पहली बार महिलाएं प्रवेश करेंगी लेकिन प्रवेश से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया है। 

आज सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने जा रहे है जिसके दर्शन के लिए महिलाएं भी आ रही हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद यहां महिलाओं को प्रवेश नहीं देने की कोशिश की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर मंदिर परिसर के बाहर से ही महिलाओं को वापस भेज रहे हैं।

 मंदिर परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन और तनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

जहां केरल सरकार ने यह दावा किया था कि सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए आने वाली महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी उनका यह दावा फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्वामी अयप्पा के दर्शन के लिए महिला श्रद्धालु जुटने लगीं हैं। इस बीच, भगवान अयप्पा की सैकड़ों महिला भक्तों ने निलक्केल में कई वाहनों को रोककर चेक किया गया और दस से पचास वर्ष की उम्र वाली महिलाओं को आगे जाने से रोक दिया गया। मंदिर परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन और तनाव की स्थिती बनी हुई है। 

आपको बता दें कि आज शाम 5 बजे सबरीमाला मंदिर के कपाट खुलने हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News