केरल: सड़क हादसे में एसएफआई नेता की मौत, 2 घायल

केरल में कासरगोड जिले के पनलथ में आज एक सड़क हादसे में एसएफआई के नेता और कन्नूर विश्वविद्यालय कला महोत्सव के आयोजक समिति के सदस्य की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

Update: 2017-02-18 15:21 GMT

कासरगोड।  केरल में कासरगोड जिले के पनलथ में आज एक सड़क हादसे में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के नेता और कन्नूर विश्वविद्यालय कला महोत्सव के आयोजक समिति के सदस्य की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने कहा एसएफआई के जिला सचिव सदस्य अहमद अफजल (23) की इस हादसे में मौत हो गयी जबकि विनोद(23)और नजर(23) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद कार्यक्रम को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
 

Tags:    

Similar News