केरल: निपाह वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हुई

केरल के तटवर्ती जिले कोझिकोड में फैले निपाह वायरस (एनआईवी) से आज दो और लोगों की मौत हो गई जिससे इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है ।;

Update: 2018-05-22 13:27 GMT

कोझिकोड। केरल के तटवर्ती जिले कोझिकोड में फैले निपाह वायरस (एनआईवी) से आज दो और लोगों की मौत हो गई जिससे इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है । इससे प्रभावित नौ लोगों का उपचार चल रहा है। अपुष्ट समाचारों के मुताबिक मरने वालों की संख्या कहीं अधिक है। 

सूत्रों ने बताया कि तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती पेराम्बरा के राजन और अशोकन की आज सुबह मौत हो गयी। दोनों के रक्त नमूने जांच के लिए नेशनल वॉयरोलोजी इंस्टीच्यूट भेजे गये हैं। 
जिले के पेराम्बरा निवासी जानकी की कल बुखार के कारण मृत्यु हो गयी थी। बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि वह एनआईवी से ग्रसित थी। 

पेरम्बरा के पास चंगरौठ के निवासी मरियम (50) और उनके दो भतीजों की इसी बीमारी के कारण गत पखवारे मौत हो गयी थी। पुणे स्थित नेशनल वॉयरोलोजी इंस्टीच्यूट ने उनके रक्त नमूनों में एनआईवी की मौजूदगी की पुष्टि की है। 

घातक वायरस की चपेट में आये इन तीनों के उपचार में लगी पेरम्बरा तालुक अस्पताल की नर्स लिनी (31) की भी एनआईवी की चपेट में आने से दो दिन पहले मौत हो गयी। 
इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली के विशेषज्ञों की एक टीम आज प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। इसके अलावा केंद्रीय पशुपालन आयोग की एक टीम भी पेरम्बरा में स्थिति की समीक्षा करने जाएगी। 

नेशनल काउंसिल फाॅर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) नयी दिल्ली के निदेशक डा. एस के सिंह तथा एपिडेमियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष एस के जैन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम पहले से ही यहां है तथा बीमारी से निपटने तथा उस पर नियंत्रण के उपायों पर निगरानी बनाये हुए हैं। 

फ्रूट बैट्स के कारण एनआईवी लोगों तथा जानवरों में फैल रहा है। सरकार ने भी इस पर नियंत्रण पाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। 

Tags:    

Similar News