केरल: एनसीपी के नेता शशिंद्रन मंत्री पद की शपथ लेंगे

अनैतिक व्यवहार के आरोप में वर्ष 2017 में केरल के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले राष्ट्रवादी एनसीपीके नेता ए.के. शशींद्रन गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे।;

Update: 2018-01-31 19:00 GMT

तिरुवनंतपुरम। अनैतिक व्यवहार के आरोप में वर्ष 2017 में केरल के परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता ए.के. शशींद्रन गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे। एनसीपी नेता को मार्च 2017 में एक महिला पत्रकार के साथ आपत्तिजनक बातचीत करने के आरोप में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पिछले सप्ताह अदालत ने शशिंद्रन को इस आरोप से मुक्त कर दिया।

केरल के राज्यपाल पी. सदशिवम राजभवन में शशींद्रन को पद एवं गापनीयता की शपथ दिलाएंगे। बुधवार को याचिकाकर्ता महालक्ष्मी ने निचली अदालत द्वारा इस मामले के निपटाने के तरीके के विरोध में केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था। 

लक्ष्मी ने इससे पहले निचली अदालत का भी रुख किया था और शशींद्रन के खिलाफ मामला समाप्त नहीं करने की अपील की थी। अदालत ने हालांकि उसकी याचिका खारिज कर दी थी।

उम्मीद जताई जा रही है कि शशिंद्रन को परिवहन विभाग ही दिया जाएगा, जोकि मार्च से ही मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पास है।अदालत ने शनिवार को महिला पत्रकार द्वारा अपना बयान बदलने के बाद शशिंद्रन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी।

पिछले सप्ताह, पत्रकार ने अदालत से कहा कि शशींद्रन ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया था। महिला इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं थी कि उससे फोन पर पूर्व मंत्री ने बात की थी या किसी और ने की थी।

कांग्रेसनीत विपक्षी मोर्चे ने जांच पर सवाल उठाए हैं और शशिंद्रन को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल किए जाने की नैतिकता पर भी सवाल उठाए हैं।
 

Tags:    

Similar News