केरल: सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
केरल में पाला-थोडुपूजा राजमार्ग मार्ग पर एक कार के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी;
कोट्टायम। केरल में पाला-थोडुपूजा राजमार्ग मार्ग पर एक कार के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम को मानाथूर चर्च जंक्शन के निकट उस समय हुई, जब कार चालक ओवरटेक करते समय अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे पहले कार एक पेड़ से फिर दूसरे वाहन से टकराई और फिर वह सड़क के किनारे बने एक घर से टकराकर पलट गयी।
कार पलटने के बाद चार यात्री बाहर गिरे जबकि दो अन्य वाहन के भीतर फंस गए । बाद में दुर्घटनाग्रस्त कार को काटने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान कडनाड जिले के निवासी विष्णुराज(27) विजयराज(28) प्रमोद सोमन(27) सुधी जार्ज(27) ओर उल्लास (38) के रुप में हुई है। घायल प्रभानाथ की स्थिति गंभीर बताई गई है। उसे कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।